Sunday, October 20, 2019

#MineThought

मुझे क्या पता इश्क़ क्या है,
मै तो खुद में ही खोया रहता हूं,
खुद की पहचान को लेकर
खुद से ही रोज़ लड़ता रहता हूं,
जो मिला दूं खुद को खुद से
तो इश्क़ समझ आए,
तो इश्क़ समझ आए।
       ✒️..........vishal_rawani🙂

No comments:

Post a Comment

#LoveQuote

आपकी यादों में लिखी बातों को, डायरी में रखी गुलाब मेहका रही, और मुझे तो आपकी याद आती ही नहीं, इस कमबख़्त गुलाब ने जबरन ही आपकी याद दिला...