Thursday, November 28, 2019

#MineThought

जीने का हुनर कुछ यूं रखूंगा,
मंजिलों की परवाह छोड़,
रास्तों में ही सुकु ढूंढूंगा ।
      ✒️.........vishal_rawani🙂

Tuesday, November 26, 2019

#One-sidedFeeling

सालों बाद वो शख़्स फिर नज़र आया हैं,
अपने साथ वो मेरे पुराने जज़्बात जगा आया है,
सोचता हूं.. इस बार कह ही दू उसे अपने दिल की बात,
हर वो जज़्बात जो सिर्फ और सिर्फ उसके लिए है।
                  ✒️............vishal_rawani🙂

#MineThought

मै नास्तिक तो नहीं,
बस उस भगवान को नहीं मानता जिसे इंसानों ने बनाया,
उस भगवान को मानता हूं जिन्होंने हमें बनाया।
             ✒️............vishal_rawani🙂

Friday, November 8, 2019

#MineThought

अपने दुखों को राज रखता हूं,
कोई जान ना ले मर्ज़ मेरे,
इसका ख्याल रखता हूं,
क्यों बताऊं मर्ज अपने...,जमाने को,
ये जमाने वाले जान के मर्ज मेरे,
हंसकर चले जाएंगे, छोड़कर अकेले!
           ✒️.........vishal_rawani🙂

Tuesday, November 5, 2019

#MineThought

ऐ वक़्त अपना खाता कलम निकाल,
मुझे तेरे हिसाब में गड़बड़ी लग रही है,
देख... मैंने दुखो का हिसाब तो अदा कर दिया,
अब तू खुशियों का हिसाब तो अदा कर दे।
           ✒️............vishal_rawani🙂

Saturday, November 2, 2019

#MineThought

सुविचार......
सफलता के बीज यूं ही
अंकुरित नहीं होते,
इन्हें मेहनत के पसीने से
सींचना होता है।
     ✒️........vishal_rawani🙂

#LoveQuote

आपकी यादों में लिखी बातों को, डायरी में रखी गुलाब मेहका रही, और मुझे तो आपकी याद आती ही नहीं, इस कमबख़्त गुलाब ने जबरन ही आपकी याद दिला...